अन्जाने ये रास्ते
अन्जाना ये सड़क
दूरी कितनी है
पोहंच्के देख ज़रा
अन्जानी ये दूरी
अन्जाना ये मंज़िल
वक़्त लाएगी क्या
रुक मत , बढ़के देख ज़रा
अन्जाना ये समय
अन्जानी ये दुनिया
तक्दीर लाएगी क्या
विकल्प कर ज़रा
तेरी दुनिया, तेरी मंज़िल
अन्जान रास्ते , अन्जान साहिल
कभी बाहर निकल ज़रा
ज़िन्दगी बदल के देख तो ले ..
Inspired by : Trip
PS : Hindi is neither my mother tongue nor has been my first language. So "my bad" if you spot mistakes!
Credits : Abheek and Kandarp